रोहतास की बहू जहानाबाद की बेटी सुनीता को मिली सफलता

608
0
SHARE

संवाददाता.पटना.रोहतास की बहू जहानाबाद की बेटी सुनीता कुमारी ने बिहार दारोगा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि जुनून हो तो शादी के बाद भी सफलता हासिल की जा सकती है। सुनीता कुमारी (Roll No 6513010072) को दारोगा पद के लिए चयन किया गया है।

सुनीता कुमारी ने एमए,बीएड,एलएलबी किया है।रोहतास जिले के राजपुर प्रखण्ड के ग्राम धोबडीहां निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर दिनेश नन्दन पाण्डेय की बहू सुनीता कुमारी ने बिहार दारोगा 2046 पद के निकली बहाली में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ससुराल पक्ष और माता पिता भाई बहन को दिया है।

LEAVE A REPLY