रॉकी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जेल भेजने को कहा

851
0
SHARE

hqdefault-2

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट ने गया रोड रेज की घटना में बेल पर बाहर रह रहें रॉकी यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया की तत्काल गिरफ्तार करे रॉकी यादव को.

मालूम हो है कि गया में विधानपरिषद् सदस्य मनोरमा देवी के बेटा रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा नामक छात्र को कार का पास न दिये जाने के कारण गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट में गया रोड रेज मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. उसके विरूद्ध में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत रद्द करने की अपील की थी. आदित्य के पिता श्यामा सचदेवा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्याय के मंदिर पर फिर से विश्वास हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि न्यायलय ने एक अपराधी को सजा सुनाई है. रॉकी के बाहर आने से मेरा पूरा परिवार दहशत में था.

LEAVE A REPLY