रालोसपा ने रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का किया स्वागत

834
0
SHARE

Upendra-Ralospa-new-state-president-and-former-MP-of-the-faction-bhudev

नई दिल्ली.राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का स्वागत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने बताया कि रालोसपा अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत कर दिया था.

रालोसपा का मानना है कि कोविंद की उम्मादवारी का फैसला सही है और इससे सामाजिक न्याय की अवधारणा और मजबूत होगी. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि श्री कोविंद की उम्मादवारी से फिर यह साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों और समाज के सबसे निचले तबके की चिंता है और उस तबके को आगे लाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। कुशवाहा ने उम्मीद जताई कि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव बड़े अंतर से जीतेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY