रालोसपा का आंतरिक विवाद सतह पर,प्रदेश कमिटी भंग

1152
0
SHARE

13100890_1727786157492045_3693012512932129985_n

निशिकांत.पटना.रालोसपा की बिहार प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार को पद से हटा दिया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार के बीच विवाद चल रहा था.यह विवाद और गहरा हो गया जब उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया.

दिल्ली में कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और अरूण कुमार को पद से हटा दिया. साथ ही बिहार प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया. अरूण कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या वह अलग पार्टी बनाएंगे तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि अभी वो रालोसपा में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चाटूकारों से घिर गए है. उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुःख दर्द से किसी तरह का मतलब नहीं रह गया. जिस मिशन को लेकर वो साथ आये थे उससे भटक गए है.

मालूम हो कि अरूण कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच बिहार विधानसभा चुनाव काल से ही टिकट बंटवारे के मुद्दे पर अंदरखाने में टकराव चल रहा था. दोनों अपने अपने लोगों को टिकट देने पर जोर देते रहे. कई नेता टिकट नहीं मिलने के कारण अरूण कुमार से नाराज भी चल रहे थे औऱ अलग भी हो गए थे.

LEAVE A REPLY