राजद को परेशानी है तो सरकार से अलग हो जाए- अशोक चौधरी

1004
0
SHARE

ashok-chaodhri_1473757650

संवाददाता.पटना.लगातार नीतीश कुमार पर हो रहे हमले पर चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस ने आज स्पष्ट कर दिया कि वो नीतीश कुमार के साथ है.साथ ही राजद को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वो सरकार से बाहर होकर जो कहना है कहे.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राजद को कहा कि आपको अगर दिक्कत है तो महागठबंधन से बाहर हो जाइए. अशोक चौधरी ने स्पष्ट कहा कि अगर आरजेडी को परेशानी है तो वह महागठबंधन छोड़ सकती है. महागठबंधन में रहकर मुखिया की आलोचना बर्दास्त नहीं की जा सकती.

मंगलवार को अशोक चौधरी पत्रकारों से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर मुख्यमंत्री की इमेज को खराब करना सही नहीं है. श्री चौधरी के मुताबिक अगर राजद को परेशानी है तो सरकार से अलग हो जाए. लेकिन अगर वह सरकार का हिस्सा हैं तो फिर सबको अपना बेस्ट परफारमेंस देना चाहिए. सरकार से बाहर रहकर उनको जो कहना है कहें. गठबंधन हिमालय की तरह मजबूत है लेकिन वैसा होना भी चाहिए. सीएम को बार बार निशाना बनाना ठीक नहीं है.

 

LEAVE A REPLY