राजद खेमे से तेजस्वी सीएम के रूप में होने लगे प्रोजेक्ट

1344
0
SHARE

hqdefault (1)

संवाददाता.पटना.महागठबंधन की सरकार में अभी मुख्यमंत्री के पद पर  नीतीश कुमार मजबूती के साथ बने हुए हैं और राजद खेमे से तेजस्वी यादव को अगला सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जाने लगा है.राजद के भागलपुर सांसद और लालू प्रसाद के करीबी बूलो मंडल ने यह मांग कर जदयू नेताओं को सकते में डाल दिया है.

भले ही यह बूलो मंडल का निजी विचार हो,लेकिन यह कोई साधारण व्यक्ति का बयान नहीं है.राजद के भागलपुर सीट से सांसद बूलो मंडल का बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अगला मुख्यमंत्री होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभी दो दिन पहले राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बयान दिया था और कहा था कि शराबबंदी के पक्ष में जदयू के भी विधायक नहीं है. और नीतीश कुमार को शराब बंदी कानून को वापस लेना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अभी विदेश दौरे पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में राजद सांसद बूलो मंडल का बयान आया है. उन्होंने दावा किया और कहा कि तेजस्वी में मुख्मंत्री पद के सारे गुण मौजूद है.

LEAVE A REPLY