रियो ऑलंपिक,फाईनल में पहुंची भारत की महिला जिम्नास्ट दीपा

887
0
SHARE

deepa_1470619963

रियो डि जेनेरो.रियो ओलंपिक में भारत की जिम्नास्ट, दीपा कर्मकार वाल्ट इवेंट के फाईनल में पहुंच गई है.पहली बार देश की महिला जिम्नास्ट इस मुकाम तक पहुंची है. वे 14 अगस्त को भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन सकती है. वहीं महिला हॉकी में भारत का जापान से मैच ड्रा रहा.

दीपा ने रियो के लिए रवाना होने से पहले ही कहा था कि वे भारत को मेडल दिलाएंगी. फाइनल 14 अगस्त को होगा. क्वालिफाइंग राऊंड में दीपा का स्कोर 15.100 फर्स्ट अटेमप्ट और 14.600 सेकंड अटेम्प्ट रहा. अमेरिका की सिमोन बइल्स वाल्ट इवेंट में टॉप पर रहीं.

LEAVE A REPLY