अब सामने आया अदालतों में भर्ती घोटाला

823
0
SHARE

Sting_Operation

संवाददाता.दरभंगा.टीवी स्टिंग में अदालतों में चतुर्थ श्रेणी में बहाली के लिए पांच लाख सौदेबाजी का मामला उजागर हुआ है.सौदेबाज खुद को जदयू का नेत्री बता रही है. अभी अभी लिपिकों की भर्ती के लिए बीएसएससी की परीक्षा में पेपर लीक का मामला उजागर हुआ तो सीएम के आदेश पर परीक्षा रद्द करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

हमीदा असगर नाम की महिला जो खुद को जदयू की नेत्री बताकर बहाली के लिए सौदेबाजी करती दिख रही हैं.उक्त महिला का जदयू का संबंध से इंकार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष व दरभंगा जिला अध्यक्ष से पुष्टि की गई है .उक्त महिला का जदयू से कोई संबंध नहीं है.

इधर,इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.एसपी एके सत्यार्थी के निदेस पर लहेरियासराय थाने में उक्त महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.अरोपी फरार है.

LEAVE A REPLY