रविशंकर प्रसाद ने नगर आयुक्त को नालों की सफाई पर दिया निर्देश

553
0
SHARE
Ravi Shankar Prasad

संवाददाता.पटना.पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में बरसात प्रारम्भ होने से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ व्यापक चर्चा की और शीघ्र सभी नालों की सफाई और संपहाउस की बेहतर रखरखाव की दिशा निर्देश दिया।
श्री प्रसाद ने मॉनसून आने से पूर्व पटना के सभी बड़ी एवं छोटी नालों की सफाई इस महीने में पूरा करने का दिशा निर्देश दिया और साथ ही पटना नगर निगम आयुक्त से जून महीने में इस पूरे सफाई अभियान की निगरानी करने आने की बात कही। श्री प्रसाद ने पटना में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सारी इंतजाम करने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिया।
इस मौके पर अनिमेष कुमार पराशर ने सांसद को आश्वस्त किया की बड़े नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है और इसको और तेज किया जायेगा। छोटे नालों एवं संपहाउस के रखरखाव की पूरी तैयारी चल रही है।

 

LEAVE A REPLY