रेप में विफल होने पर युवती को जिंदा जलाया

994
0
SHARE

20_07_2016-girl

संवाददाता.सिवान.नीतीश सरकार एक ओर दावा कर रही है कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो दूसरी ओर राज्य में हर दिन हत्या-अपहरण-बलात्कार की घटनाएं हो रही है. ताजा उदाहरण है सिवान का जहां पर दरिंदों ने युवती को पकड़कर गैंग रेप करने की कोशिश की और जब उसमें विफल हो गए तो उसके शरीर पर किरासन तेल छिड़कर आग लगा दी.इससे युवती बुरी तरह जल गई है. जिंदगी और मौत से जुझ रही लड़की सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजू(काल्पनिक नाम) सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित चाडी  दक्षिण टोला की रहनेवाली है. जब वो शौच के लिए गई थी तो एकांत में अकेला पाकर दरिंदों ने पहले हवस का शिकार बनाना चाहा. जब इसका विरोध युवती ने किया तो उसके शरीर पर किसान तेल छिड़क कर आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस संबंध में गांव के ही मोनू सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

LEAVE A REPLY