दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने किया सडक जाम,बल प्रयोग कर पुलिस ने खदेड़ा

1532
0
SHARE

phulwari - bhagat singh chok pe rape me giraftaar logo ko chorne ke liye sadak jaam kar aagjani karte log (7)

सुधीर मधुकर.फुलवारी शरीफ.गोनपुरा के धुपारचक गाँव के नजदीक नहर पर स्थित मुसहरी निवासी दलित महिला को हथियार के बल पर उठाकर खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद धुपारचक के युवको के परिजनों ने शनिवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना के सामने शहीद भगत सिंह चौक के पास नेशनल हाईवे 98 और पटना-खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया |धुपार चक से आये ग्रामीणों और आरोपितो के परिजनों ने सड़क पर टायर आदि जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |

सडक जाम से मैट्रिक के परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों के बड़ी संख्या में जाम में फंसे होने की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थानेदार धर्मेन्द्र कुमार और खगौल थानेदार संजय कुमार पाण्डेय ने प्रदर्शनकारियो को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब लोग सडक से हटने को तैयार नही हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सबको सडक से खदेड़ दिया |

शनिवार की सुबह दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपितो के परिजन और ग्रामीण सडक पर उतर कर पटना खगौल रोड और नेशनल हाईवे 98 को जाम कर आगजनी करने लगे | जिससे इस मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी | इसमें मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों और एम्स में जाने वाले मरीजो के एम्बुलेंस भी फंस गये | करीब एक घंटे तक सडक जाम कर आगजनी करते हुए  प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया की दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली दलित महिला शराब का कारोबार करती है |  जिन लडको को दुष्कर्म के आरोप में नामजद कराया गया है उन लडको ने मुसहरी में कुछ दिनों पूर्व  शराब की भट्ठियो को तोडा था और पुलिस को शराब के कारोबार की सूचना दिया था | प्रदर्शनकरियो का कहना था कि साजिश के तहत दुष्कर्म का आरोप लगा फंसाया जा रहा है | वहीँ पीडिता के पति ने थाने में पुलिस को बयान दिया है की उसकी पत्नी ने उसे बताया की जब व गोइठा लाने गयी तो उसका मुंह गमछा से दाबकर आठ लडको ने उठाकर खेत में ले गये | वहां लडकों ने उसके कपडे फाड़ डाले और बुरी तरह मारपीट करते हुए एक खेत से दुसरे खेत में घसीटते रहे | पीडिता के पति ने अपनी  पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना से इंकार कर दिया | अब पुलिस की जांच और मेडिकल रिपोर्ट पर लोगों की आंखे टिकी है की उसमे क्या निकलकर आता है | गौरतलब हो की धुपारचक गाँव के पीछे नहर पर मुसहरी निवासी तीस वर्षीय दलित महिला ने फुलवारी शरीफ थाने में धुपारचक निवासी फुद्दू लोहार,मनीष,पिंटु,भोला ,विक्की,संजीत,अश्वनी बबलू के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया |

 

LEAVE A REPLY