संवाददाता.रांची.रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.9 दिसम्बर को 18 कॉलेजों में वोट डाले जाएंगे. वोटरों की कुल संख्या करीब सवा एक लाख है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कई कदम उठाए गये हैं.
कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय ने चुनाव के सिलसिले में मैराथन बैठक की. चुनाव में शामिल होने वाले वोटरों के लिए कई निर्देश भी विवि प्रशासन की ओर से जारी किये गये हैं. इधर पुलिस सर्च के दौरान सिमडेगा कॉलेज परिसर के हॉस्टल से 50 हॉकी स्टिक, तीर धनुष व विकेट जब्त किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया. करीब 45 मिनट तक पुलिस ने सर्च किया. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एहतियात के तौर पर यह सर्च किया गया. मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय में दस वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव हो रहा है. इससे पहले वर्ष 2007 में चुनाव हुआ था.