रांची का आरआर स्पोर्टिंग का पूजा पंडाल जलकर खाक

915
0
SHARE

57232437-1da5-451c-a401-13b5a6e4fc4e

संवाददाता.रांची. आरआर स्पोर्टिंग का पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई जिससे पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. आज ही मां का पट खुलने वाला था.लाखो रूपयए में बना पूजा पंडाल में सार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे देखते-देखते पंडाल जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के लिए दस दमकल गाड़ियां लगी रही, लेकिन पूजा पंडाल को बचाया नहीं सका.

हर वर्ष रांची में रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास कृष्णा यादव के नेतृत्व में आरआर स्पोर्टिंग के द्वारा भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. इस बार भी लाखों रूपया लगाकर पूजा पंडाल बनाया गया था. लेकिन आज पूजा प्रारंभ होने से पहले ही पंडाल में आग लग गई और देखते देखते आग की लपट बढ़ती गई पूजा पंडाल जलकर खाक हो गया.

पूजा समिति के लोग तैयारियों में जुटे थे कि इसी बीच यह हादसा हो गया. आग धीरे धीरे पूरे पंडाल में फैल गई. यह दृश्य देख मौके पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंची. हादसे के वक्त कुछ ही लोग मौजूद थे नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

 

LEAVE A REPLY