रांची के दशम फॉल के पास पांच लोगों की निर्मम हत्या

1373
0
SHARE

images (13)

संवाददाता.रांची.रांची के सबसे मनोरम स्थल दशम फॉल झील के पास बीती रात अपराधियों ने रसेन गांव में पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी. सभी को धारदार हथियार से गला रेता गया. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. दो लोगों को गला काटकर घायल भी कर दिया गया.

हत्या के पीछे कारण क्या है,इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल हत्या से गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए है. घटना बूंडू थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी सहित प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए है. डीएसपी केवी रमण के अनुसार हत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या में नक्सलियों का भी हाथ हो सकता है. अभी तक किसी नक्सली संगठन ने जिम्मेवारी नहीं ली है. न ही हत्या के बाद किसी तरह का घटना स्थल पर पर्चा मिला है.

 

LEAVE A REPLY