रांची के आईटी अधिकारी के 23 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

1051
0
SHARE

CBI Raid-IT -1

संवाददाता.रांची.इनकम टैक्स विभाग के रांची में प्रिंसपल कमिश्नर तापस कुमार दत्ता व अन्य के रांची व कोलकाता के 23 ठिकानों पर सीबीआई ने बुधवार को छापेमारी की।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कोलकाता में 18 और रांची में 5 जगहों पर छापेमारी की गयी है।    सीबीआई ने यह छापेमारी तापस, इनकम टैक्स के तीन अन्य अधिकारियों व एक सीए सहित छह निजी लोगों के खिलाफ दर्ज मामले की कड़ी में की गयी है। उन पर आपराधिक षडयंत्र, आपराधिक कदाचार व अवैध उत्पीड़न का आरोप है। खबर यह भी है कि ये छापेमारी हवाला कारोबार से जुड़े शेल कंपनियों के मामले से भी जुड़ी हुई हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि उनके ठिकानों से 3 करोड़ रुपये और पांच किलो सोने की बरामदगी की गयी है।

LEAVE A REPLY