रामचन्द्र पूर्वे फिर बने राजद के प्रदेश अध्यक्ष

2115
0
SHARE

r_1_1451736205

संवाददाता. पटना. डॉ. रामचंद्र पूर्वे तीसरी बार राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने गये है. राजद प्रदेश कार्यालय में  राज्य परिषद की बैठक में उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की विधिवत घोषणा की गई. पूर्वे को आज प्रमाण पत्र दिया गया.प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी. मात्र डॉ. पूर्वे ने ही पर्चा दाखिल किया था.

उन्होंने शक्रवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन के समक्ष दो सेटों में पर्चा दाखिल किया था. नामांकन के दौरान सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन एवं सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मदन शर्मा भी उपस्थित थे. डॉ. पूर्वे के पहले नामांकन पत्र पर मंत्री तेजप्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, डॉ. अब्दुल गफूर, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, चन्द्रशेखर, विधायक भाई वीरेंद्र, प्रेमा चौधरी, निवर्तमान प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने हस्ताक्षर किए थे.

दूसरे सेट पर विधान पार्षद राधा चरण साह, डॉ. सुधांशु शेखर भास्कर, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, भाई अरुण कुमार, पीके चौधरी, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, ई. अशोक यादव, आनंद कुमार यादव उर्फ नंदू यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह और सुरेंद्र कुमार के हस्ताक्षर थे.

LEAVE A REPLY