राज्यसभा के लिए गोपाल नारायण सिंह भाजपा उम्मीदवार

917
0
SHARE

13315450_662688820550372_313479794315927870_n

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा व विधानपरिषद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने राज्य सभा में जहां गोपाल नारायण सिंह को भेज रहीं है वहीं विधानपरिषद में दो नामों पर मुहर लगाई है. पूर्व विधायक डा. विनोद नारायण झा एवं अर्जुन सहनी को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अभियान कमेटी ने जिन नामों को भेजा था उन नामों पर मुहर लगाने के बजाए विधानपरिषद के लिए दो नाम अर्जुन सहनी एवं विनोद नारायण झा तथा राज्य सभा के लिए गोपाल नारायण सिंह का नाम  फाईनल कर भेजा. 31 मई को राज्यसभा और विधानपरिषद के लिए भाजपा के  ये उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे

LEAVE A REPLY