केंद्र की मजदूर-नीतियों के खिलाफ रेलवे कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन

840
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ,पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन,दानापुर शाखा- 1 की ओर से जागरूकता सप्ताह के तहत विरोध सह काला दिवस के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग में रह कर मनाया गया | इसका नेतृत्व पूर्व मध्य रेल के पीएनएम प्रभारी सह संगठन मंत्री संजय कुमार मंडल ने किया है |

इस मौके पर श्री मंडल ने कहा कि एनपीएस के बदले पुरानी पेंशन योजना को लागू करने,कोरोना महामारी के बहाने कर्मचारियों की छटनी करने की साजिश को बंद करने ,बकाया मंहगाई भत्ता अविलम्ब लागू करने एवं रेलवे पास-पीटीओ की वैद्यता अवधि बढ़ाने आदि की मांग किया गया | सभा को दानापुर शाखा के अध्यक्ष संजीत कुमार,सचिव रंजीत कुमार,संयुक्त सचिव सुजीत कुमार यादव आदि ने भी संबोधित किया | इस में ऋषि कुमार,शशि कुमार,विपुल कुमार,शैलेश प्रजापति सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे |

 

 

 

LEAVE A REPLY