रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी,रेलकर्मियों की मिलीभगत कितनी?

1282
0
SHARE

download (11)

सुधीर मधुकर.खगौल. रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लखीसराय जिला के 8 बेराजगारों से 30 लाख ठगी का मामला प्रकाश में आया है | इस सम्बन्ध में ठगी के शिकार युवकों ने खगौल थाना में रेलवे लोको कॉलोनी निवासी केशव पासवान के पुत्र आनंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज काराया है | जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

इस धंधे में कई और दलालों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है | इस धंधा के मास्टर माइंड और कुछ रेलकर्मचारी को पुलिस पकड़ने के लिए दबिश बढ़ा दी है | इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया है कि खगौल और इस के आसपास रेलवे और अन्य विभागों में नौकरी लगाने वालों का एक बड़ा गिरोह काफी वर्षों से सक्रिय है | कई बार पकड़े भी गए हैं | थानाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि ठगी के शिकार बने सभी युवक लखीसराय जिला के हैं | आनंद ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है | जिस पर छानबीन की जा रही है | इस में सूर्यगढ़ा ( लखीसराय ) के अभिषेक कुमार से चतुर्थ वर्गीय क्लास के ट्रैकमैन में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख,पंकज कुमार से 3.80 लाख ,आदित्य कुमार से 3.25 लाख ,संजय कुमार से 3 लाख,दिनेश ठाकुर से 3 लाख,दिवेश साहू से 2.50 लाख,मुकेश कुमार से 2.50 लाख ,रविश कुमार से 2 लाख रूपये नौकरी लगाने के नाम पर लिया था | ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि हम सबों का फर्जी मेडिकल दानापुर रेल मंडल अस्पताल में कराया गया | इतना ही नहीं रेलकर्मियों की मिलीभगत से हम सबों का रेलवेलाईन पर ट्रेनिंग भी कराया गया | जब पोस्टिंग कराने की बात सामने आयी तो आनन्द फरार हो गया और मोबाईल भी बंद कर लिया

 

LEAVE A REPLY