रेलवे से अस्पताल,स्कूल के साथ आरपीएफ को हटाने की सिफारिश

1267
0
SHARE

RAILWAY HOSPITAL (1)

सुधीर मधुकर.खगौल. आर्थिक तंगी से बेपटरी हो चुकी रेलवे की आर्थिक पटरी पर लाने के लिए फिलहाल रेलवे से अस्पताल,स्कूल के साथ आरपीएफ को हटाने की सिफारिश की गयी है| रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गठित विवेक देवराय समिति ने रेलवे की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए रेलवे से अस्पताल,स्कूल के साथ रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा कार्य से जुड़े आरपीएफ को हटाने की सिफारिश की है |

इसी आलोक में समिति की सिफारिश के अनुरूप रेलवे की वित्त संकट से उवरने के लिए भारतीय रेल का आकर छोटा करने करने की योजना बनायीं जा रही है |  इस के लिए सब से पहले रेलवे से अस्पताल और स्कूल को हटाया जा सकता है | इस के बाद आरपीएफ को | इस फैसले से इन विभागों में कार्यरत करीब 1.50 रेलकर्मचारियों को मिलने वाले वेतन, पेंशन सहित कई सेट रेलवेपास अन्य सुविधाओं के आर्थिक बोझ से रेलवे को मुक्ति मिलेगी | इस के लिए पिछले कई वर्षों से इस आर्थिक बोझ से निकलने के उपाय ढूढा जा रहा था | इसी आलोक में इस के सुझाव के लिए समय-समय पर कई समितियों बनी। कई वेहतर सुझाव भी आये पर राजनितिक मजबूरियों में समिति की सिफारिश लागु नहीं हो पा रही है | आये दिनों हो रही रेलदुर्घटनाओं के बाद भी आर्थिक बोझ के कारण इस में सुधार नहीं होने को लेकर,रेलमंत्री सुरेश प्रभु काफी गंभीर दिख रहे हैं | रेलवे बोर्ड सूत्रों से मिली एक जानकारी के मुताविक भारतीय रेल में करीब 13.50 लाख रेलकर्मचारियों की भारी फ़ौज से इस की आर्थिक स्थित चरमरा गयी है | खास कर एसी कोच में यात्रियों की दिनप्रतिदिन घटती संख्या और मालगाड़ी के ढुलाई में लक्ष्य से कम कमाई से रेलवे की आर्थिक संकट सब को आज सोंचने पर मजबूर कर दिया है | वहीं दूसरी ओर रेलवे अस्पताल और स्कूल के साथ साथ भारतीय रेल में करीब 58 हजार आरपीएफ अधिकारीयों और जवानों को फ़ौज पर होने वाले भारी खर्च के अनुपात में इसकी उपब्धियों और सेवा पर भी सवाल उठने लगा है | रेलवे रेलकर्मचारियों के बच्चों पढ़ाने के लिए एक निर्धारित राशि  देती है | प्राइवेट में ईलाज की खर्च भी उठती है | बाबजूद रेलवे अपना अस्पताल और स्कूल भी खोल रखा है | इस कारण रेलवे की आर्थिक दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रही है, अब इसे बंद कर ईलाज और शिक्षा के एवज में रेलकर्मचारियों को सीधा राशि ही उपलब्ध करा देने पर विचार कर रही है |  संभावनाएं लगाई जा रही है ,इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा ताकि यात्रियों की सुविधाओं के साथ सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जाये

 

LEAVE A REPLY