रेलवे अस्पताल के सर्जन उमेश सीबीआई के हाथों घुस लेते गिरफ्तार

1911
0
SHARE

img20161118135952

सुधीर मधुकर.दानापुर. दानापुर रेल मंडल अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्जन डॉ. उमेश कुमार को उनके अपने ही रेलवे आवास पर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम ने एक रेलवे कर्मचारी से रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया है | छापेमारी और गिरफ्तारी के शॉक से उसे ब्रेनहेमरेज हो गया | जिसे आनन-फानन में स्थानीय दानापुर मंडल रेलवे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया | जिसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है |

मिली जानकारी के मुताबिक शुकवार को सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की टीम दानापुर रेल मंडल अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी और जेनरल सर्जन को एक सहायक स्टेशन मास्टर से 20 हजार नगद राशि घुस देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | घुस एक रेलवे कर्मचारी को बी कोटि (केटेगरी बदलने) के लिए मेडिकल अनफिट कराने के एवज में दिया गया था | रंगेहाथ गिरफ़्तारी के बाद मानसिक आघात से उसका ब्रेनहेमरेज हो गया | जिसे ईलाज के दानापुर रेल मंडल में भर्ती कराया गया है | इलाज करने बाले डॉ.कौशल और प्रभाष रंजन ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है,पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही कुछ कहा जा सकता है | अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके वर्मा ने बताया अभी ईलाज चल रहा है | रात तक सारी रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है | सीबीआई की एक टीम डॉ.उमेश के रेलवे आवास में छापामारी किये | जब की दूसरी टीम दानापुर रेल मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके वर्मा से भी सम्बंधित मामले के वारे में कई घंटों तक पूछताछ किया है | डॉ.उमेश काफी दिनों से दानापुर में कार्यरत है और अगले साल जनवरी में सेवानिवृत भी होने वाले है | इस से पहले मुगलसराय और पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में भी कार्यरत थे | छापामारी में उस के रेल आवास से कितने पैसे मिला है और चल-अचल सम्पति एवं पकड़े गए मामलों से सम्बंधित कौन-कौन कागजात मिले है,फिलहाल इस की जानकारी नहीं मिली।

LEAVE A REPLY