प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी,नकली किताबें बरामद,प्रेस सील

1267
0
SHARE

phulwari ke ramkrishna nagar ke jaganpura me printing press me chhpaemari karti police team

संवाददाता.फुलवारीशरीफ.राम कृष्ण नगर थाने के जगनपुरा में भारती भवन पब्लिकेसंस की नकली किताबें छपाई की सुचना पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गयी| छापेमारी में पुलिस टीम ने दो सौ बंडल नकली किताबें बरामद की है| प्रिंटिंग मशीन और प्रिंटिंग प्रेस को सिल कर दिया गया है |

राम कृष्णा नगर थानेदार रंजन कुमार ने बताया की प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आर एन राय की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है | पुलिस ने यहाँ से दो सौ बण्डल भारती भवन की नकली किताब जप्त किया है | काफी दिनों से भारती भवन पब्लिकेसंश को नकली किताबे बाजार में बिकने की खबर मिल रही थी | गुप्त सुचना के आधार पर जगनपुरा में छापेमारी की गयी |

LEAVE A REPLY