संकट में भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं राहुल-संजय जायसवाल

1011
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आरोग्य सेतु एप पर राहुल गाँधी द्वारा किये ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि देश के सबसे असफ़ल नेता साबित हो चुके राहुल गाँधी की मानसिक मनोदशा अब पूरी तरह गड़बड़ा चुकी है. स्थिति यह है कि संकट काल में भी वह झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. आरोग्य सेतु एप पर उनके ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे अब वह ख्याली पुलाव बनाने में विशेषज्ञता हासिल कर रहे हैं.

डॉ जायसवाल ने कहा कि आलू से सोना निकालने वाले राहुल जी के नये आविष्कार के मुताबिक कोरोना से लड़ने में अहम हथियार साबित हो रहा आरोग्य सेतु एप एक सर्विलांस सिस्टम है जिसके द्वारा सरकार लोगों की जासूसी कर रही है. हर बार की तरह उनका यह आरोप बिना किसी सबूत और तथ्य के है, जिससे साफ़ पता चलता है कि राहुल संकट काल में भी झूठ बोलने और अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. याद करें तो उन्होंने पहले भी राफेल डील और आधार को लेकर इसी तरह की अफवाह फैलाई थी, जिसके कारण उन्हें कोर्ट में माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी. इसके बावजूद इस तरह का भ्रम फैलाना यह साबित करता है कि चाहे कुछ भी हो जाए राहुल जी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है.

डॉ जायसवाल ने कहा-“ देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि आरोग्य सेतु एप लोगों के लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड की तरह है जो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आते ही यूजर को एलर्ट कर देता है.  इसके अलावा सरकारी दिशानिर्देशों और मेडिकल सलाहों को जनता तक पहुँचाने में भी इस एप का काफी अहम योगदान है. यही वजह है कि अभी तक 8.20 करोड़ से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं. लोगों की यही जागरूकता राहुल जी को पच नहीं रही है. कांग्रेस के नेताओं को हमारी सलाह है कि राहुल जी को उनके सलाहकारों से बचाएं और किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग दे दें. देश की सबसे पुरानी पार्टी के युवराज द्वारा इस तरह से खुलेआम झूठ बोल, कोरोना से चल रही लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं इससे देश की छवि भी धूमिल होती है.”

 

 

LEAVE A REPLY