राहुल की खाट पंचायत या खाट युद्ध

933
0
SHARE

He-was-devoid-of-panchayat-bed-Cot-news-in-hindi-154849

लखनऊ.उत्तर प्रदेश में चुनावी फतह हासिल करने के लिए राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा की शुरूआत खाट पंचायत से की गई लेकिन सभा के बाद खाट लूटने की होड़ ऐसा मची कि भगदड़ की स्थिति बन गई.

2500 किमी की किसान यात्रा की शुरूआत खाट पंचायत का आयोजन देवरिया में किया गया.सभा समाप्ति के बाद लोगों में खाट लूटने की होड़ में घमासान हो गया.लोग खाट अपने अपने घर ले जाने लगे.अफरा तफरी में किसी के सिर फूटे तो खींचतान में कई खाट भी टूट गए.

LEAVE A REPLY