रघुवर दास ने शहरी विकास पर किया ध्यान केन्द्रित

1484
0
SHARE

09_big

संवाददाता. रांची. झारखंड में शहरी विकास पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ध्यान केन्द्रित किया है.इसी को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार टाउन प्लानर की बहाली करेगी. नगर विकास विभाग में टाउन प्लानर को बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने भी टाउन प्लानर की बहाली करने पर सहमति दे दी है.

नगर विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार  नए बहाल किए जाने वाले टाउन प्लानर को विभिन्न नगर निकायों और विभाग के टाउन प्लानिंग सेल में रखा जाएगा. इससे शहर के विकास के लिए योजना बनाने और लागू करने में सुविधा होगी.

उल्लेखनीय है कि पहले टाउन प्लानर की नियुक्ति जेपीएससी के माध्यम से कराने की तैयारी की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से अब टाउन प्लानर की सीधी नियुक्ति विभाग स्तर से ही की जाएगी. सभी नियुक्तियां कांट्रेक्ट के आधार पर होगी. नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों को टाउन प्लानर की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया हैं. उम्मीद की जा रही है कि टाउन प्लानर होने के बाद झारखंड के शहरों का विकास एक योजनाबद्ध तरीके से होगा.

 

LEAVE A REPLY