विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में राधिका आप्टे

1254
0
SHARE

मुंबई.अभिनेत्री राधिका आप्टे साउथ की पॉपुलर फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में फीमेल लीड में नजर आएंगी।इसमें ऋतिक रोशन व सैफ अली खान एक साथ नजर आने वाले हैं।

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दो लीड (सैफ-ऋतिक) के अलावा विक्रम वेधा में एक लॉयर का अहम किरदार होने वाला है। ये किरदार फिल्म में पुलिसवाले बने सैफ अली खान की पत्नी और गैंगस्टर बने ऋतिक की लॉयर का होगा। एक्टिंग के हुनर के मद्देनजर फिल्म के मेकर्स को लगता है कि राधिका इस रोल के लिए बेस्ट हैं।

कास्ट फाइनल होते ही गैंगस्टर ड्रामा फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक की शूटिंग अगले दो महीनों के अंदर ही शुरू करने की तैयारी है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म के जरिए पुश्कर और गायत्री डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहा है। विशाल और शेखर फिल्म का म्यूजिक तैयार करेंगे और गीत और संवाद मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY