पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की पुत्री की हत्या

1002
0
SHARE

veadnath_1469184133

संवाददाता.पटना.पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की पुत्री की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहनी की विधवा पुत्री की हत्या संपत्ती के विवाद में की गई है. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सहनी की 30 वर्षीय पुत्री संगीता की शादी खादाबंद पुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में हुई थी. कुछ दिन पहले संगीता के पति का देहांत हो गया था.इसके बाद वह अपने पिता के पास रह रही थी.

संगीता के पति के मौत के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके कारण वह अपने पिता के पास रहती थी. इसी दौरान कुछ दिन पहले संगीता को पूजा के बहाने से ससुराल वाले लेकर गए और उसके सीने पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन की जा रहीं है.

LEAVE A REPLY