2019-20 में GeM Portal माध्यम से होगी 2000 करोड़ की खरीद –सुशील मोदी

876
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा 5839 क्रयादेश निर्गत कर GeM (Government e Marketplace)  Portal के माध्यम से 423 रू0 करोड़ रू0 की खरीद की गई है तथा वर्ष 2019-20 में 2000 करोड़ रू0 की खरीद का लक्ष्य है। इस पोर्टल पर निबंधित आपूर्तिकर्ताओं में से 2507 बिहार के हैं तथा विभिन्न विभागों के कुल 418 कार्यालयों के अधीन 694 यूजर्स निबंधित हैं। GeM Portal के माध्यम से अधिप्राप्ति के मामले में बिहार ने आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु आदि राज्यों को पीछे छोड़ते हुए देश में नौवां स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में GeM Portal के माध्यम से सर्वाधिक 218 करोड़ रू0 के व्यय से विभिन्न नगर निकायों द्वारा छोटे वाहन, डस्टबीन आदि, 106 करोड़ रू0 के व्यय से गृह विभाग द्वारा टाटा मोटर्स, महिन्द्रा आदि कम्पनियों से वाहनों एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 57 करोड़ रू0 के सामानों की खरीद की गई। इस पोर्टल से वाहनों की अधिप्राप्ति बाजार मूल्य से लगभग 10% कम पर कीमत पर हुई है।

विदित हो कि भारत सरकार के GeM Portal के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों एवं कार्यालयों द्वारा फ्लिपकार्ट (Flipkart)], अमेजान (Amazon) आदि की तरह ही आनलाईन खरीद की जा सकती है तथा बिहार एवं राज्य से बाहर के आपूर्तिकर्ता इस पर निबंधन करवा सकते है।

ज्ञातव्य हो कि सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति में दक्षता, मितव्ययिता, निष्पक्षता, प्रतिस्पर्धा एवं पारिदर्शिता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों द्वारा GeM Portal का उपयोग किया जा रहा है। इस पर उपलब्ध आपूर्तिकर्ताओं से 50 हजार रू0 तक की सामग्री की खरीद सीधे की जा सकती है। 50 हजार रू0 से अधिक की खरीद Online bidding एवं Online reverse auction द्वारा किये जाने का प्रावधान है।

 

LEAVE A REPLY