पुलिसिया दमन के खिलाफ रालोसपा का राज्यपाल को ज्ञापन

814
0
SHARE

13895039_1198286543544293_8907089630070738813_n

संवाददाता.पटना.बिहार में बढते पुलिसिया दमन पर रालोसपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौपा.पार्टी के विधायक सुधांशु शेखर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जे वी कोविंद से मिला और ज्ञापन सौपा. पार्टी के प्रवक्ता ई. शंभूनाथ सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों पटना की सड़कों पर दलित छात्रों पर लाठी बरसाने व पटना के सैदपुर छात्रावास में जाति पूछकर छात्रों को पिटाई करने की घटना पर रालोसपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला.

राज्यपाल से मिलने वालों प्रतिनिधिमंडल में विधायक सुधांशु शेखर, शंभूनाथ सिन्हा, सत्यानंद दांगी, जेपी वर्मा, कंचन चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थी.

LEAVE A REPLY