116वीं जयंती पर याद किए गए पं.शीलभद्र याजी

1498
0
SHARE

संवाददाता.बख्तियारपुर.सोमवार को प्रातः 11 बजे प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद, किसान नेता, देश -रत्न परम पूज्य पं. शीलभद्र याजी जी की 116 वीं जयंती बख्तियारपुर स्थित उनके समाधी स्थल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार केंद्र में उनके नवनिर्मित प्रतिमा के पास मनाई गई।

सीढ़ी घाट स्थित उनके समाधी स्थल से प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार केंद्र तक पैदल मार्च भी निकली  गई। इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी बाल्मीकि प्रसाद सिंह, बच्ची देवी एवं सदस्य बिहार विधान परिषद् ललन सर्राफ,सतीश कुमार, देवेंद्र नारायण सिंह, हरिद्वार प्रसाद, सत्यानंद याजी, अच्युतानंद याजी,  जनार्दन शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, रामानंद सिंह, श्यामानंद याजी और सैकड़ो गण्यमान उपस्थित थे.सभी ने उनके समाधी स्थल तथा उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और उनके द्वारा भारत स्वतंत्रता की लड़ाई में दिए गए योगदान को याद किया।

 

LEAVE A REPLY