पशुपालन घोटाला में लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र की हुई पेशी

1511
0
SHARE

13173674_1163245330376539_4555204973056145945_n

संवाददाता.पटना.चर्चित पशुपालन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा एवं पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा की पेशी हुई. सीबीआई की विशेष कोर्ट में पशुपालन घोटाला को लेकर सुनवाई हो रही है जिसमें सभी अभियुक्त कोर्ट में हाजिर हुए. इस घोटाला में लालू यादव, बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत 34 लोग आरोपी हैं. इनपर भागलपुर कोषागार से 45 लाख रुपए के अवैध निकासी का आरोप है.

पेशी के बाद कोर्ट से बाहर लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें  कोर्ट पर पूरी आस्था है. कोर्ट का सम्मान करते हैं.  जब भी हाजिर होना होता है, हम कोर्ट पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि  हम खुद वकील है.  सब कुछ जानते हैं.

LEAVE A REPLY