पर्याप्त संख्या में कम्युनिटी किचेन के अलावा राहत केन्द्रों की व्यवस्था

904
0
SHARE

संवाददाता.पटना.वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद में सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार और  सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार गहन समीक्षा कर पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कल भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा की गयी थी। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिन लोगों को निष्क्रमित कर बाहर लाया जा रहा है, उन्हें अच्छे राहत कैंपों में बेहतर व्यवस्था के साथ रखें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नॉम्र्स का अनुपालन हो तथा उन्हें निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाय। पर्याप्त संख्या में कम्युनिटी किचेन के अलावा राहत केन्द्रों की व्यवस्था एस0ओ0पी0 के अनुसार हो। पूर्वानुमान के अनुसार ऐहतियाती सारी व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जी0आर0 वितरण के लिए सूची बनाकर डी0बी0टी0 के माध्यम से यथाशीघ्र राशि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाय। धनराशि की कोई कमी नहीं है। प्रभावित लोगों के निष्क्रमण की कार्रवाई में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स की आवश्यकता होने पर तुरंत उपलब्ध करायी जाय। माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर टेस्ट की संख्या को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया है। अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्टिंग प्रारंभ हो गयी है इसलिए डिमांड बेस्ड टेस्टिंग हो। इसके लिए किट्स या अन्य जो भी आवश्यकताएं हैं, वह पर्याप्त रूप से उपलब्ध रहे। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इलाज के संबंध में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका त्वरित निराकरण किया जाय ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 95 प्रतिशत से अधिक राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है और शेष राशन कार्डों का वितरण जल्द ही कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 57 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 11 करोड़ 81 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,788 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 26,308 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 67.60 प्रतिशत है। 25 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 1,294 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 24 जुलाई एवं पूर्व के 1,311 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 12,361 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,199 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,56,324 है।

 

LEAVE A REPLY