क्वारेंटिन सेंटर में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक का किया गया विरोध

1028
0
SHARE

संवाददाता. पटना.इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे ) ने मुंगेर जिलाधिकारी द्वारा जिले के 19 प्रखंड कोरेंटिन सेंटर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का कड़ा विरोध किया है।

आईएफडब्ल्यूजे, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डा ध्रुव कुमार, महासचिव सुधीर मधुकर, मीडिया प्रभारी प्रभाष चंद्र शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार ने भारतीय प्रेस परिषद्, प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कड़ी आपत्ति दर्ज की और यह स्पष्ट करने को कहा है क्या सरकार क्वॉरेंटाइन सेंटर की बदहाली को छुपाने के लिए पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा रही है  या सरकार यह मानती है कि मुंगेर जिले के कार्यरत सभी पत्रकार कोरोना कोविड- 19 से संक्रमित हैं और इनके संपर्क में आने से क्वारेंटिन सेंटर में ठहराए गए सभी लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो जाएंगे।

डा ध्रुव कुमार ने कहा कि एक तरफ पूरी दुनिया पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स मानकर उनके कार्य की प्रशंसा कर रही है वहीं दूसरी और बिहार सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने से पत्रकारों को रोक रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस रोक को अविलंब वापस लेने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY