पटना सिटी में अंचल कार्यालय बनाने का प्रस्ताव प्रोसेस में

833
0
SHARE
Patna City

संवाददाता.पटना.बिहार विधान सभा में भाजपा के नंद किशोर यादव के प्रश्न के उत्तर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि पटना सिटी में अंचल कार्यालय बनाने का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।
मंत्री ने श्री यादव को उनके तारांकित प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा पटना सदर अंचल को विभाजित कर पटना सदर, पटना सिटी और पटना ग्रामीण अंचल बनाने का प्रस्ताव प्रोसेस में है। इससे पूर्व श्री यादव ने अपने तारांकित प्रश्न में पूछा था कि सदर अंचल दो अनुमंडलों यथा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडलों के अंतर्गत कार्यरत है। अर्थात एक अंचल के कार्य का पर्यवेक्षण दो अनुमंडलों में विभाजित है। श्री यादव के प्रश्न को स्वीकारते हुए मंत्री ने उपरोक्त उत्तर दिया।

LEAVE A REPLY