शादी का वादा कर वर्षों किया यौन शोषण,अब शादी से मुकरा

1027
0
SHARE

download-6

सुधीर मधुकर.दानापुर.  एक गरीब परिवार की लड़की को उसके  गाँव का युवक मो जहाँगीर आठ साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा | भेद खुलने पर लडकी ने जब लड़के पर निकाह पढ़ने का दवाब बढ़ाया तो उसने साफ़ इंकार कर दिया | शातिर जहाँगीर ने लड़की को पटना स्टेशन ले जाकर छोड़ कर भाग गया | काफी इन्तजार के बाद भी जब जहागीर नही लौटा तो लड़की अपने गाँव निहुरा लौट आयी और जानीपुर थाने में मामला दर्ज करा दी |

आरोपित युवक ने तिकडम कर कोर्ट से गिरफ्तारी आदेश पर रोक का कागज दिखा पुलिस को बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया | अब पीडिता के परिवार को आरोपित मो जहागीर केस उठाने की दे रहा है धमकी | पीडिता अपनी माँ के साथ शनिवार को एसएसपी मनु महाराज के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची है |  पीडिता ने बताया की उसकी जिन्दगी बर्बाद करने वाला जहागीर उसके साथ शादी करे या फिर पुलिस उसे सजा दिलाये | पीडिता के चालक रिक्शा चलाते हैं तो माँ गाँव के सामने एम्मानुएल मिशन स्कूल में दाई का काम करती है | पीडिता की माँ ने बताया की अब एसएसपी मनु महाराज से ही न्याय की उम्मीद टिकी है | उन्होंने बताया की सरे आम ताने मारकर जहाँगीर कहता है की पुलिस में केस करके क्या कर लिए ,सब मैनेज होता है | गाँव में पंचायत बुलायी गयी तो जो लोग पंचायत करने पहुंचे वे लोग भी उसके खिलाफ उलटे मामले को सलटाने का दवाब देने लगे | उन्होंने बताया की एसएसपी कार्यालय से उसे बताया गया है की फुलवारी शरीफ डीएसपी कार्यालय से सम्पर्क करें वहां करवाई के लिए कहा जायेगा | थाना पुलिस के पास जाने के दिन का मजदूरी स्कूल से उसकी वेतन में काट लिया जाता है ऐसे में वह कितने दिनों तक न्याय की चौखट पर अपना सर पटकने जायेगी |

इस मामले में जानीपुर थाना के प्रभारी थानेदार रमाशंकर कुमार ने बताया की इस मामले की उन्हें पूरी जानकारी नहीं है | वरीय अधिकारियो के निर्देश मिलने पर पर पीडिता को न्याय दिलाने के लिए जरुरी क़ानूनी करवाई की जाएगी |

 

 

LEAVE A REPLY