सात निश्चय कार्यक्रम की जानकारी घर-घर तक पहुंचाऐंगे-नीरज कुमार

815
0
SHARE

36027a6a-993f-4296-b62a-61a307db76d8

संवाददाता.पटना.जनता दल (यू) अब हर प्रखंड एवं जिला में कार्यसमिति की बैठक आयोजित करेगी.यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में दी.नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को देगी. साथ ही संकल्प भी दिलायेगा कि वो सात निश्चय कार्यक्रम की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं.

नीरज कुमार ने कहा कि प्रखंडों में बैठकों के बाद पार्टी पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं  की बैठक आयोजित करेगी. 2अप्रैल से पंचायतों में बैठकों का आयोजन होगा. हर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ता बैठक दर बैठकें करेंगे व राज्य सरकार द्वारा चल रही जनहित कार्यक्रमों की जानकारी से लोगों को अवगत कराया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के नवीन कुमार आर्य व प्रदेश महासचिव अनिल कुमार भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY