भाजपा स्थापना दिवस पर मुख्यालय से बूथ स्तर तक कार्यक्रम

663
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस 06 अप्रैल, 2021 को प्रांत से लेकर बूथ स्तर तक व्यापक कार्यक्रम करेगी । 06 अप्रैल को भाजपा मुख्यालय पटना में प्रातः 09.30 बजे झण्डोत्तोलन किया जायेगा और इस मौके पर पार्टी स्थापना के प्रथम अधिवेशन 1980 में मुम्बई गये कार्यकर्ताओं को मा0 प्रदेश अध्यक्ष डा0 संजय जायसवाल जी सम्मानित करेंगे । तदोपरांत पार्टी के सभी कार्यकर्ता द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रातः 10.10 बजे एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो कान्फ्रेंसिंग, अन्य संचार माध्यमों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से संबोधन सुनेंगे ।

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि 06 अप्रैल को राज्य के सभी जिला कार्यालय एवं बूथों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । सभी जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडात्तोलन किया जायेगा । साथ ही जिला में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा । इसके अलावा सभी बूथ अध्यक्ष के निवास पर पार्टी का झंडा लगाया जायेगा और मिठाईयां बांटी जायेगी । वहीं कार्यकर्ता अपनी बूथों पर सामुहिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुनेंगे और पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर चर्चा की  जायेगी ।

 

LEAVE A REPLY