प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदा बेन पहली बार बिहार में

3739
0
SHARE

yashoda ben

संवाददाता.पटना.पीएम की पत्नी पहली बार पटना की धरती पर पधार रही हैं।शनिवार को इंडिगो ऐरवेज़ से पटना आएगीं. वहा से होटल मौर्य और उसके बाद शाम 5.30 बजे बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेगी जहां भामा साह की जन्मशताब्दी समारोह में भाग लेगीं।

22 अप्रैल 2017 को 2.30 बजे अपराह्न् हवाई मार्ग से यशोदा बेन (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की पत्नी तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही है। पटना में यशोदा बेन का बिहार तैलिक साहू सभा द्वारा उनका नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा.यशोदा बेन का अभिनंदन समारोह होटल मौर्या,पटना में 4.00 बजे अपराह्न् किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए बिहार तैलिक साहू सभा के डॉ. सुनिल कुमार ने बताया कि यशोदा बेन पटना से बेगूसराय जायेंगी.जहां पर भीमा शाह की जन्मशति समारोह में भाग लेंगी.

LEAVE A REPLY