प्रधानमंत्री के संबोधन से देशवासियों का बढ़ा आत्मविश्वास- अश्विनी चौबे

949
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से लोगों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है, वह सचमुच प्रेरणादायक है। आत्मनिर्भर भारत अभियान देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग साबित होगा। 21वीं शताब्दी का भारत स्वदेशी व स्वावलंबन के आधार पर विश्व को राह दिखाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि श्री चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि “20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज से देश के सभी वर्गों और सभी आर्थिक सेक्टरों को लाभ मिलेगा। मौजूदा समय संकट का है। इस समय हम सभी को जैसा प्रधानमंत्री ने बताया है कि थकना, टूटना, हारना और बिखरना नहीं है। बल्कि, स्थापित दिशानिर्देश का पालन करते हुए कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई को हम सभी को मिलकर जितना है। मौजूदा समय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो मूल मंत्र दिया है, उससे आने वाले समय में समृद्ध, सशक्त एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। इसलिए मैं आप सभी देशवासियों से आह्वान करता हूँ  कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वदेशी का इस्तेमाल अपने कार्यों में करें। इससे अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी”।

 

LEAVE A REPLY