सड़क दुर्घटना में प्रेस-छायाकार की मौत

1316
0
SHARE

2016-12-17-photo-00000123

संवाददाता.हाजीपुर. दैनिक भास्कर के हाजीपुर ब्यूरो कार्यालय में कार्यरत फोटोग्राफर की सड़क दुर्धटना में मौत हो गई.देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा-बुजुर्ग गांव निवासी रामनरेश प्रसाद सिंह के तीसरे पुत्र 25 वर्षीय प्रेस छायाकार आदित्य कुमार सिंह उर्फ़ मंजन की मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन है.

घटना हाजीपुर-मुज़फ्फरपुर एन एच 77 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा गुमटी के समीप हुई. शनिवार की अहले सुवह वह एक सड़क दुर्घटना का कवरेज करने के लिए वहां गये थे.दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.जिला प्रशासन की पबल पर स्थिति सामान्य हुई.सड़क जाम खत्म किया गया. प्रशासन ने 400000 मुआवजे की घोषणा की और दाह-संस्कार के लिए  20000 रुपए दिए.पूरा शहर शोक में डूबा. फोटोग्राफर आदित्य प्रकाश(मंजन) के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव खोकसा लाया गया.गांव में मातमी सन्नाटा छाया था. जिले के सारे पत्रकार भी उनके गांव पहुंचे.

LEAVE A REPLY