प्रेस छायाकार के घायल पुत्र को देखने पीएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

1075
0
SHARE

3ef8f5be-24dc-47dd-ba63-3590c89da754

संवाददाता.पटना.स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर  प्रेस छायाकार इंद्रजीत डे के पुत्र आकाश डे को देखा और हालचाल लिया. चिकित्सकों को निदेश दिया कि वे घायल आकाश डे की चिकित्सा मे कोई कमी नहीँ रहने दें. उन्हे बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाय.

ज्ञातव्य है कि कल एक आपराधिक घटना मे आकाश को अपराधियों ने घायल कर दिया था और उनकी चिकित्सा पीएमसीएच के आईसीयू में हो रही है.स्वास्थ मंत्री ने पीएमसीएच के आईसीयू  एवं इमर्जेन्सी वार्ड मे इलाज करा रहे अन्य मरीजों के पास जा कर उनका हाल भी पूछा तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सेवा के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली.उन्होंने चिकित्सकों से कहा की वे पूरी सेवा भाव से मरीजों की सेवा करें व उनके दिलों को जीतें.

LEAVE A REPLY