कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी- मुख्यमंत्री

993
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन देश में भी तैयार हो गया है। जहां अति आवश्यक होगा, वहां पहले वैक्सीन लगाया जायेगा और इसके बाद बड़े पैमाने पर पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और उनके साथ काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के लोगों और तमाम जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाया जायेगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि कोरोना से पीड़ित लोगों के साथ ही सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। इस संबंध में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर बिहार में काम किया जायेगा। पहले दौर में 50 वर्ष से अधिक उम्र लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कहां और कैसे वैक्सीन को रखा जायेगा और किन-किन स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा, इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने बहुत ही अच्छे ढ़ंग से काम किया है। हम बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि बिहार में जिस तरह से तैयारी की गयी है, उसके हिसाब से बहुत ही उपयोगी और इफेक्टिव ढंग से इस काम को पूरा किया जायेगा।

सपा नेता अखिलेश यादव के द्वारा भाजपा का वैक्सीन बताकर वैक्सीन नहीं लगाने के ऐलान से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है, आप शुरू से जानते हैं कि इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। किसी को कुछ बोलने कि आदत होती है, उसको लगता है कि बोलने से खबर छपती है तो इन सबके चलते लोग बोलते हैं, जिसकी जो इच्छा है वो बोलता रहे, हमें किसी के बारे में कुछ नहीं कहना है लेकिन इतना जरूर है कि कोरोना का पूरी दुनिया में असर है। अब तो कोरोना का दूसरा राउंड भी इंगलैंड में शुरु हो गया है। इन सब चीजों को देखते हुए हम सब लोगों को पूरे तौर पर सजग रहना हैं और इसके लिए पूरी तैयारी करके सभी लोगों को हमें स्वस्थ रखने की कोशिश करनी है।

जनता दरबार एक बार फिर से शुरु करने के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हां जनता दरबार को फिर से शुरु किया जाएगा लेकिन थोड़ा माहौल को देख लेते हैं क्योंकि अभी अगर शुरू कर देते हैं तो लोगों कि संख्या को सीमित करना पड़ेगा। हमने तो शुरू में ही कह दिया था कि हम जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम फिर से शुरु करेंगे।

 

LEAVE A REPLY