प्रकाशोत्सव पर व्यापक की गई है सुरक्षा-व्यवस्था- शालीन

833
0
SHARE

3552a84c-d9c9-4ba3-abbe-9b8767d87f22

संवाददाता.पटना.गुरूगोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है.आज गुरूद्वारा में पटना के डीआईजी शालीन ने गुरूद्वारा में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.उनके साथ पटना के एसएसपी मनु महाराज भी थे. इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए शालीन ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

शालीन ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. ट्रैफिक प्रबंध व्यापक है.सुरक्षा पुरी तरह दी जाऐगी.पटना पहुंचने वालों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आने वाले लोगों को को उनकी सहुलियत को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि पटना के अलावे बाहर के जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है.

LEAVE A REPLY