प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री की अल्कोहलिक टेस्ट कराने की मांग कांग्रेसियों ने ही की

865
0
SHARE

2015_11$largeimg213_Nov_2015_204617310

संवाददाता.पटना.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को कांग्रेसियों ने ही घेरा है.मंत्री को शराबी बताते हुए उनकी जांच की मांग कांग्रेसियों ने की है.कांग्रेस के पूर्व सचिव शंकर पासवान एवं अजय कुशवाहा ने राज्य के शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी पर हमला बोला है.दोनों ने शिक्षामंत्री अशोक चौधरी पर आरोप लगाया कि वो बिहार से बाहर जाकर अपना गला तर कर रहें है. इसकी जांच मुख्यंत्री कराए.

दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के कई मंत्री राज्य के सीमापार कर गला तर कर रहें है. जबकि सभी विधायकों एवं मंत्रियों ने शराब न पीने और पीने देने की कसम खाई है जिसका अधिकतर मंत्री पालन नहीं कर रहें है. इन नेताओं ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री का अल्कोहली टेस्ट कराकर आम जनता को सार्वजनिक करें मुख्यमंत्री.

LEAVE A REPLY