प्राचार्य बनने पर प्रो. रामजतन सिन्हा को बधाई व शुभकामनाएं

1866
0
SHARE

u8zvWq_n

संवाददाता.जहानाबाद. डॉ श्री कृष्ण सिंह राजनैतिक चेतना फ्रंट जहानाबाद एवं अरवल जिला इकाई के नेताओं व अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा फ्रंट के संस्थापक व पूर्व मंत्री प्रो रामजतन सिन्हा को सायंस कॅालेज पटना का प्राचार्य नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामना दी गई है।

जारी बयान में नेताओं ने कहाकि प्रो सिन्हा को प्राचार्य बनाये जाने से जहानाबाद व अरवल का ही नहीं, अपितु पूरा मगध क्षेत्र की गरिमा बढ़ी है। उनके लिए यह उपलब्ध इसलिए खास कहा जा सकता है कि शायद ही कोई ऐसा होता है जो जिस महाविद्यालय का छात्र रहा हो और फिर उसी महाविद्यालय का प्राध्यापक तथा फिर वहां का प्राचार्य नियुक्त किया गया हो। बधाई देने वालों में फ्रंट के जहानाबाद संयोजक पूर्व मुखिया जितेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र शर्मा उर्फ योगा जी, प्रो शिवाकांत शर्मा, अनिल कुमार, एसएस कालेज हिन्दी के प्राध्यापक डॉ अरुण कुमारी, पपु मुखिया, मनोज कुमार, शशिकांत शर्मा, राजेश कुमार, अरवल के संयेाजक पूर्व मुखिया मनोज कुमार, मुखिया दिलीप कुमार, मोहन शर्मा, भाजपा नेता पियुष कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी भगवान बाबू, पूर्व मुखिया अजय कुमार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY