प्रभु का कमाल,राजधानी का टिकट कन्फर्म नहीं तो करेंगें हवाई यात्रा

914
0
SHARE

images (4)

सुधीर मधुकर.पटना. अब राजधानी के यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर निराश होने की जरुरत नहीं है |रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु अब राजधानी के वैसे यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा का मौका देने वाले हैं | राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के जिन यात्रियों का टिकट  कन्फर्म नहीं होगा , उसे अपग्रेड में एयर इण्डिया के विमान में यात्रा का मौका मिलेगा | इस के लिए यात्रियों को मामूली रकम चुकानी होगी | फर्स्ट क्लास के यात्रियों को ज्यादा फायदा मिलेगा | उसे अतिरिक्त पैसा नहीं भरना पड़ेगा | थर्ड और सकेंड एसी के यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए अतिरिक्त 2000 रूपये भरने होंगे | यह सुविधा यात्रा से तीन दिन पहले टिकट लेने वाले यात्रियों को ही टिकट कन्फर्म नहीं होने पर ही मिलेगी | इस को लेकर एयर इण्डिया और आईआरसीटीसी के बीच शीघ्र ही समझौता होने वाला है |

 

LEAVE A REPLY