2019 तक शेष बचे 23 लाख घरों में बिजली पहुंचाएंगे-रघुवर दास

847
0
SHARE

8 DSC 1 (1)

हिमांशु शेखर.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने विगत दो वर्ष में बचे हुये 30 लाख घरों में से 7 लाख घरों में बिजली पहुंचायी है और 2019 तक शेष 23 लाख घरों में बिजली पहुचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2019 तक झारखंड 5 हजार मेगावाट की अपनी जरुरत को तो पूरा करेगा ही साथ ही झारखंड पावर हब भी बनेगा। झारखंड के वैसे 230 गांव जहां ग्रिड नही है, वहां भी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचायी जाएगी। जल्द ही 4 हजार मेगावाट पतरातू बिजली संयंत्र एवं साहेबगंज में गंगा पुल का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को रिम्स ऑडिटोरियम, रांची में सोलर रुफटॉप सोलर पावर पलांट का उद्घाटन एवं उजाला योजना के तहत एलईडी ट्यूबलाइटं और ऊर्जा दक्ष पंखों के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019-20 तक राज्य में 2650 मेगावाट सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 500 मेगावाट रुफटॉप सोलर पावर प्लांट के माध्यम से किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रीड कनेक्टेड रुफटॉप पावर प्लांट योजना के अन्तर्गत कुल 101 सरकारी भवनों में कुल 5000 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 68 सरकारी भवनों में कुल 3830मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट अधिष्ठापित किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची को सोलर सिटी बनायें। इस संबंध में नयी नीति आ गई है। कोई भी व्यक्ति अपने मकान के छत पर सोलर पावर पलांट लगाकर नेट मीटर के माध्यम सें ग्रीड को पावर सप्लाई कर सकता है। जिनके पास बंजर भूमि है, वह भी सोलर पावर फार्मिंग कर ग्रीड को पावर सप्लाई कर धनोपार्जन कर सकते हैं। सरकार द्वारा नहरों पर 116 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इससे नहरों के पानी का वाष्पीकरण भी कम होगा तथा गांवों को बिजली भी मिलेगी।  झारखंड में प्रदूषण न हो इसीलिए यहां ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत सौर उर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपीसिंह, स्वास्थ्य मंत्री राम चन्द्र चन्द्रवंशी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग आरके श्रीवास्तव, झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, निदेशक जेरेडा  निरंजन कुमार, आरकेराखरा व रिम्स निदेशक बीएल शेरवाल  सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY