चारा घोटाला में गरीबों एवं पशुपालकों का पैसा लूटा गया-नित्यानंद

917
0
SHARE

85b897ea-2449-4c83-9abd-d28991cfbfb5

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिये नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता को किसी भी स्तर पर दांव पर लगा सकते हैं। चाहे वह भ्रष्टाचारियों की जमात हो या घपला-घोटाले के आरोपी।

श्री राय ने बहुचर्चित चारा घोटाला पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लगभग 1,000 (एक हजार) करोड़ रूपये के इस घोटाले को उजागर करने में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ नीतीश कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। आज नीतीश जी खामोश क्यों हैं? चारा घोटाले में गरीबों का पैसा लूटा गया। इस पैसे से पशुपालकों को पशुपालन के लिये बढ़ावा मिलता जिससे उनकी आर्थिक उन्नति होती । खुद लालूजी गरीबों एवं पशुपालक के हिमायती बनने का प्रयास करते हैं परन्तु इनके द्वारा कार्य हमेशा गरीब एवं पशुपालक विरोधी ही होते हैं। इनको अपने परिवार के अलावा किसी की उन्नति एवं विकास से कोई मतलब नहीं है।

श्री राय ने कहा कि चारा घोटाले की राशि से गरीबों एवं पशुपालकों का बहुत हद तक विकास होता, उनके जीवन स्तर में सुधार आता। लेकिन करोड़ो-करोड़ रूपये का वारा-न्यारा हो गया।

LEAVE A REPLY