जादूगोड़ा थाना का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

1870
0
SHARE

4-dsc-2

संवाददाता.चाईबासा.जादूगोड़ा थाना के एएसआई नवल किशोर तिवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पुलिस उपाधीक्षक अमर पांडे के नेतृत्व में आयी टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एएसआई ने वारंट की आड़ में परिवादी से पाँच हजार रूपये की माँग की थी। मामले के सिलसिले में एसीबी के डीएसपी अमर पाण्डेय ने बताया कि जादूगोड़ा थाना के भाटिन निवासी नागेन्द्र मार्डी ने भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरो में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई नवल किशोर तिवारी ने अपने मुंशी के माध्यम से एक वारंट के नाम पर पाँच हजार रूप की मांग मार्डी से कर रहे थे। एएसआई यह भरोसा दे रहा था कि पाँच हजार घूस देने पर थाना से ही बेल मिल जाएगा अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी। शिकायतकर्ता मार्डी के आवेदन की जांच के क्रम में एएसआई पर लगे आरोप सही पाये गये। इसी दौरान एएसआई को जादूगोड़ा थाना से रंगेहाथ पाँच हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY