जनसंवाद में निकम्मे अधिकारियों की खुल रही है पोल

864
0
SHARE

1 (15)

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने सूचना भवन में जनसंवाद में आम जनता की शिकायतों का निबटारा करने के दौरान अधिकारियों को जमकर लताड़ा। गिरिडीह के एसीडी और जामताड़ा के अधिकारी को फटकार लगी तो तीन साल से छात्रवृति नहीं देने और साइकिल नहीं बांटने के मसले पर भी जमकर बरसे।

सुनील वर्णवाल को सबसे ज्यादा गुस्सा उस वक्त आया जब वे एक विधवा की शिकायत की समीक्षा कर रहे थे। मामला जामताड़ा से जुड़ा था, जामताड़ा के एक शिक्षक देवाशीष चन्द्र की 2006 में हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। लेकिन 11 साल बीतने के बाद भी उनकी विधवा को अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिली। जब समीक्षा हुई तो पता चला कि शिक्षा विभाग के पास संबंधित महिला का आवेदन वाला पत्र ही गायब है। महिला को सात दिनों में नौकरी देने का भरोसा मिला।

 

LEAVE A REPLY